खुले आसमान के नीचे ठण्ड में धरने पर बैठे हैं राज कालेज के छात्र
सभी ने एक स्वर से कहा- मांग पूर्ण न होने तक आंदोलन जारी रहेगा जौनपुर (टीटीएन) 11 जनवरी। इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड में जहां सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है और जहां लोग घरों में रजाई के अन्दर दुबके हुये हैं, वहीं छात्रों का विशाल हुजूम टेण्ट लगाकर छात्रसंघ चुनाव को लेकर धरना दे रहा है। यह म…