राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने गाजियाबाद में की समीक्षा बैठक
गाजियाबाद। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने जनपद के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में महिला उत्पीड़न को लेकर समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने महिला सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस के स्तर पर लम्बित शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करने की अपेक्षा किया। साथ ही निर्देश दिया गया कि जनपद में संचालित वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धाओं का सत्यापन कराया जाय। उन्हें नियमानुसार वृद्धा/विधवा पेंशन स्वीकृत किये जाने की कार्यवाही करते हुये सभी विभागों के अन्तर्गत संचालित आवासित गृहों का सम्बन्धित थानों के माध्यम से निरीक्षण कराया जाय। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र, स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष नीलम त्यागी, सेण्टर मैनेजर निधि मलिक सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी सहित सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
आश्रम में रह रहे वृद्धाओं का सत्यापन कराया जायः सुषमा सिंह