दरोगा ने खून देकर बचायी घायल वृद्ध की जानजनता की सुरक्षा के साथ पुलिस इंसानियत का धर्म निभाकर लोगों का दिल भी जीत रही है। इसी तरह का एक मामला वाराणसी में देखने को मिला। यहां एक दरोगा ने खून देकर घायल वृद्ध की जान बचायी जिसको लेकर चहुंओर सराहना की जा रही है। बता दें कि सिंधोरा (फूलपुर) निवासी 65 वर्षीय वृद्ध मुन्नी लाल सड़क पार करते समय इनोवा कार की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। यह हादसा तब हुआ जब वह गांव के ही नन्द लाल राजभर 60 वर्ष के साथ सारनाथ से वकील संजय राजभर से मिलकर आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सारनाथ थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष यादव घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गये जहां घायल मुन्नी लाल को उपचार हेतु दीनदयाल अस्पताल ले गये। अस्पताल में डाक्टरों ने बताया कि मुन्नी लाल का काफी खून बह चुका है जिसके चलते उपचार करने में दिक्कत हो रही है। इस पर मौजूद सब इंस्पेक्टर संतोष यादव ने तत्काल खून दिया जिसके बाद चिकित्सक ने मुन्नी लाल का उपचार करके उसकी जान बचायी। वहीं घायल के परिवार वाले भी पहुंच गये जहां जानकारी होने पर परिजन के अलावा उपस्थित सभी लोगों ने सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को धन्यवाद देते हुये कहा कि आपका यह नेक कार्य कभी बेकार नहीं जायेगा।
दरोगा ने खून देकर बचायी घायल वृद्ध की जान